Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर इलाके में गुरुवार को बादल फटने की घटना से भारी तबाही मची है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, भारी बारिश और मलबे के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि, अभी वास्तविक नुकसान का पूरा आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और राहत टीमें तुरंत सक्रिय हो गई हैं।
नंदानगर तहसील के धुर्मा गांव में भारी वर्षा के चलते 4-5 भवनों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि यहां जनहानि की कोई सूचना नहीं है, लेकिन मोक्ष नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
चमोली में बादल फटने
वहीं, नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरी लगाफाली में स्थिति और गंभीर है। यहां भारी बारिश से आए मलबे ने 6 भवनों को पूरी तरह तबाह कर दिया। घटना में 5 लोग लापता हो गए हैं, जबकि 2 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम नंदप्रयाग पहुंच चुकी है और सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम भी गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने जानकारी दी कि मेडिकल टीम के साथ तीन 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई हैं, ताकि घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता मिल सके।
जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी किया है और लोगों से नदियों व नालों से दूर रहने की अपील की है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। अधिकारियों का कहना है कि लापता लोगों की तलाश जारी है और नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण टीम गठित की गई है।






