Tehri में फटा बादल, धर्मगंगा में आया उफान, सड़क बही
Tehri: टिहरी जिले के कोट गदेरे में बादल फटने से एकदम से तबाही मच गई। जिसके कारण धर्मगंगा का जलस्तर भी बढ़ गया है। आस पास के लोगों में डर का माहौल हैं।
जलस्तर बढ़ने से बही सड़क
जलस्तर बढ़ने से बूढ़ाकेदार-पिंसवाड़ मोटर मार्ग का दस मीटर हिस्सा भी बह गया है। साथ ही पोकलेन मशीन भी नदी की तेज धारा में फंस कर क्षतिग्रस्त हो गई है।
यह भी पढ़े: केदारनाथ यात्रा पर जा रहे यात्रियों से भरी गाड़ी नदी में गिरी, एक की मौत
सड़क मरम्मत का जाल हुआ क्षतिग्रस्त
जलस्तर बढ़ने से बूढ़ाकेदार-पिंसवाड़ मोटर मार्ग(Tehri) का दस मीटर हिस्सा बह गया है। इसका जायजा लेने नायाब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। जिसके बाद यह भी पता लगा कि सड़क मरम्मत के लिए जो जाल लगाया गया था। वह जाल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
तेज बहाव में बही पोकलेन मशीन
कोट गदेरे में बादल फटने से एकदम से तबाही मच गई। इस तबाही के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसके कारण नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया। पानी के बहाव में पोकलेन मशीन भी बह गई। साथ ही सड़क मरम्मत का काम भी खराब हो गया