Uttarakhand: बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर बड़ी अपडेट, पढ़ लें पूरी खबर
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम 30 अप्रैल को घोषित करने का निर्णय लिया है
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर आ रही। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम को लेकर तारीख घोषित कर दी है। रिजल्ट घोषित करने से एक माह पूर्व बोर्ड राज्य भर में 29 केन्द्रों की स्थापना करेगी, जहां उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का कार्य शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को आयकर विभाग का नोटिस, बोले..
27 मार्च से 10 अप्रैल तक होगा मूल्यांकन
बता दें कि इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड में 6,90,564 हाईस्कूल और 4,47,696 इंटरमीडिएट के छात्र शामिल थे। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को समाप्त हुई थी। परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 1228 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।
बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए 29 केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें गढ़वाल में 16 और कुमाऊं में 13 केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। जिसमें हाईस्कूल के 1993 और इंटरमीडिएट के 1581 शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे।
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के परिणाम 30 अप्रैल को घोषित करने का निर्णय लिया है।