Uttrakhand PCS 2021 में अल्मोड़ा के Ashish Joshi ने हासिल की फर्स्ट रैंक

---Advertisement---

Ashish Joshi Uttarakhand PCS: अल्मोड़ा जिले के जोगयुड़ा गांव के मूल निवासी और हाल सितारगंज निवासी आशीष जोशी प्रदेशभर में बधाई के पात्र बने हुए है। ऐसा इसलिए क्योंकि आशीष जोशी ने उत्तराखंड पीसीएस में फर्स्ट रैंक हासिल की है। इतना ही नहीं वह फैशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन करने के बाद फैशन इंडस्ट्री में चार साल अपना जलवा दिखा और नाम बना चुके हैं। पीसीएस परीक्षा में टॉप करना उनकी पहली सफलता नहीं है बल्कि यह उनकी चौथी सफलता है। इससे पहले वह यूपी, उत्तराखंड की लोअर पीसीएस और उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी की परीक्षा पास कर चुके हैं।

घर वालो ने बढ़ाया हौसला

आशीष जोशी वर्तमान में सितारगंज के निवासी है। फिलहाल आशीष जोशीमठ में बतौर नायाब तहसीलदार के पद पर कार्यरत है। उनके पिता केसी जोशी बिजली विभाग में जेई के पद से रिटायर हो चुके है। उनकी मां पुष्पा जोशी गृहणी है। आशीष को अपनी चार बहनों और पत्नी से काफी हौसला मिला है। आशीष की सबसे बड़ी बहन गृहणी है। एक असिस्टेंट प्रोफेसर है, एक ग्रामविकास अधिकारी, एक सेना में मेजर है। आशीष जोशी की पत्नी डॉक्टर है।

यह भी पढ़े: OM Parvat से गायब हुआ ॐ, धीरे-धीरे घटी घटना, नहीं दिया ध्यान

देश के टॉप फैशन कॉलेज से की पढ़ाई

आशीष जोशी को बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया पसंद थी। सितारगंज में स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने मुंबई में स्थित एनआईएफटी से फैशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में चार साल तक खूब नाम और पैसा भी कमाया। लेकिन उनका मन उत्तराखंड में लोगो की सेवा करने के लिए ही करता था।

तैयारी कर रहे युवाओं को दी सलाह 

आशीष जोशी उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा में उत्तीर्ण हो कर डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं। उन्होंने परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी युवाओं को सबसे पहले उत्तराखंड प्रदेश का सामान्य ज्ञान पढ़ने की सलाह दी है। उनका कहना है की राज्य की हर भर्ती की प्री परीक्षा में 30 से 50 फीसदी प्रश्न राज्य से जुड़े होते हैं।

Join WhatsApp

Join Now
About the Author
For Feedback - feedback@paharipatrika.in

Comments are closed.

---Advertisement---