PCS परीक्षा पास कर रुद्रप्रयाग की अक्षिता भट्ट बनी उद्यान विकास अधिकारी

PCS परीक्षा पास कर रुद्रप्रयाग की अक्षिता भट्ट बनी उद्यान विकास अधिकारी
---Advertisement---

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की PCS परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं। परिणाम बता रहे कि कड़ी मेहनत और सही एप्रोच के साथ तैयारी हो तो सफलता जरूर मिलती है। और इसी बात को साबित किया रुद्रप्रयाग की अक्षिता भट्ट ने जिन्होंने बिना किसी कोचिंग की मदद से PCS परीक्षा पास की।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: भवाली निवासी हिमानी ने बिना कोचिंग के पास की PCS परीक्षा

रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि में जन्मी अक्षिता भट्ट की प्रारंभिक शिक्षा ब्लूमिंग बड्स और इंटरमीडिएट की पढ़ाई देहरादून के एसजीआरआर से पूरी की। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से अंकिता ने बीएससी और MSC. की डिग्री प्राप्त की तथा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर से नेट क्वालीफाई किया।

बनी उद्यान विकास अधिकारी

अक्षिता के पिता नीलकृष्ण भट्ट वरिष्ठ पत्रकार हैं और माता बबली देवी देहरादून में रीप मिशन के अंतर्गत काम कर रही है। इससे पहले अंकिता ने लोअर पीसीएस परीक्षा पास कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर के रुप में नियुक्ति प्राप्त की थी और अब PCS की परीक्षा पास कर उद्यान विकास अधिकारी का पद हासिल किया।। जैसे ही यह खबर अंकिता के परिजनों को पता चली तो उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अंक्षिता ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को दिया है।

Join WhatsApp

Join Now
About the Author

writing is deeply rooted in the culture and landscapes of Uttarakhand, reflecting a strong connection to the region.

For Feedback - feedback@paharipatrika.in
---Advertisement---