उत्तराखंड: बदल जाएगी स्कूलों की टाइमिंग, यह है पूरा प्लान
उत्तराखंड में सर्दियों का आगाज हो गया है जिसे ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग मे बदलाव करने का फैसला लिया है। जिसका उद्देश्य प्रदेश के सभी विद्यालयों में एक समान टाइम टेबल किए जाना है। शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए प्लान भी तैयार किया जा चुका और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पर 80 हजार करोड़ का कर्जा, वायुसेना का भी 200 करोड़ बकाया
उत्तराखंड का दुर्गम भौगोलिक हालातों के मद्देनजर अब गर्मियों की छुट्टी की अवधि को कम करने करते हुए विशेष अवकाश का प्रावधान किया गया है।शिक्षा विभाग द्वारा जो नया टाइम टेबल बनाया गया उसे लेकर शिक्षकों और अभिभावकों के चर्चा चल रही और सुझाव मांगे जा रहे हैं। जिसके बाद सुझावों पर विचार करने के बाद जल्द ही फाइनल प्लान लागू होगा।
ऐसी होगी स्कूलों की टाइमिंग
नए प्लान के अनुसार प्रदेश के सभी विद्यालयों के खोलने और बंद करने का समय एक जैसा होगा। जिसके अनुसार सुबह 8:45 पर स्कूल खुलेगा और 3:15 पर छुट्टी होगी। वर्तमान की बात करें तो अभी प्रदेश में मौसम के अनुसार स्कूलों की टाइमिंग अलग-अलग हैं। गर्मियों में जहां स्कूल 7:45 से 1 बजे जबकि सर्दियों में 9:15 से 3:30 तक रहती है। अब नए टाइम टेबल के अनुसार स्कूल एक घंटा ज्यादा खुले रहेंगे।
छुट्टियों में भी होगा बदलाव
बात करें छुट्टियों की तो वर्तमान में पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों के हिसाब से छुट्टियों की शेड्यूल भी अलग-अलग है। अधिकतर स्कूलों में 27 मई से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टी होती है जबकि सर्दियों में 1 से 13 जनवरी तक स्कूल बंद रहते हैं। इसके अलावा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में पहला अवकाश 20 से 30 जून और सर्दियों में 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक स्कूल बंद रहते हैं। इसके अलावा मानसून बर्फबारी की छुट्टियां भी पड़ती है।
अब नए टाइम टेबल के अनुसार गर्मियों के अवकाश को 20 दिन, सर्दियों के अवकाश को 16 दिन करते हुए 12 दिन का विशेष परिस्थितिजन्य अवकाश रखने का प्रवधान किया जा रहा। जिससे इन 12 दिनों की छुट्टी का उपयोग समय के अनुसार किया जाएगा। स्कूल प्रधानाचार्य इसे घोषित कर सकेंगे। परिस्थितिजन्य अवकाश में आने पर शिक्षकों को 8 दिन की ईएल मिलेगी।