उत्तराखंड सरकार में ITBP के पूर्व ADG को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आइटीबीपी से सेवानिवृत्ति पूर्व ADG को UKPSC सदस्य नियुक्त किया गया है।
बता दें कि ITBP के पूर्व ADG मनोज सिंह रावत मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी हैं। वह आईटीबीपी के पहले ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने कैडर से भर्ती होने के बावजूद ADG रैंक तक का सफर तय किया था। इससे पूर्व केवल IPS अधिकारी ही ITBP में ADG रैंक पर तैनात रहते थे।
यह भी पढ़ें- संसद में गूंजा उत्तराखंड का यह मुद्दा, सांसद महेंद्र भट्ट ने उठाया यह मुद्दा
उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि भारत का संविधान के अनुच्छेद 3016 (1) के अधीन प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करके श्री राज्यपाल, श्री मनोज सिंह रावत को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार का सदस्य नियुक्त करते हैं।