Deharadun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पर अचानक प्रकृति ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरा शहर पानी-पानी हो गया। सोमवार रात को हुई भारी बारिश और बादल फटने से तेज बाढ़ आ गई, जिसने सहस्त्रधारा, प्रेम नगर और आसपास के इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया। घर-घर में पानी घुस गया, सड़कें टूट गईं, और लोगो की जिंदगियां दांव पर लग गईं। अब तक की खबरों के मुताबिक, इस आपदा में 15 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 16 लोग अभी भी लापता हैं। राहत की बात ये है कि रेस्क्यू टीमों ने 900 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचा लिया है।
देहरादून में बारिश ने मचाई तबाही
बारिश रात करीब 11 बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने कुछ ही घंटों में हालात बिगाड़ दिए। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून और आसपास के इलाकों में बादल फटने जैसी स्थिति बनी, जिससे तमसा नदी और अन्य नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया। सहस्त्रधारा रोड पर स्थित होटल, दुकानें और घर पूरी तरह डूब गए। एक स्थानीय निवासी ने बताया, “हम सो रहे थे, अचानक इतना पानी आ गया कि कुछ समझ ही नहीं आया। मैंने परिवार को ऊपर की मंजिल पर भेजा, लेकिन कई पड़ोसी बह गए।” इसी तरह, टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास भी पानी का तेज बहाव देखा गया, जहां कई वाहन बहकर चले गए।
वीडियो और फोटो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, वो दिल दहला देने वाले हैं। एक तरफ तेज बहते पानी में फंसे लोग चीख रहे हैं, तो दूसरी तरफ आईटी पार्क और स्कूलों के भवन पानी में डूबे नजर आ रहे हैं। स्कूलों को बंद कर दिया गया है, और कई सड़कें अभी भी बंद हैं। नुकसान का अनुमान करोड़ों में है पुल टूटे, बिजली के खंभे गिरे, और फसलें बर्बाद हो गईं।
यह भी पढ़ें – देहरादून जाने वाले ध्यान दें: बंद सड़कों के लिए बना नया डायवर्शन प्लान, जानें ट्रैफिक रूट
देहरादून में 15 लोगों की मौत
इस बाढ़ में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी हैं। ज्यादातर मौतें प्रेम नगर और करलीगढ़ इलाके में हुईं, जहां लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। 16 लोग अभी भी गायब हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें रात-दिन लगी हुई हैं। एक अधिकारी ने कहा, “हम ड्रोन और कुत्तों की मदद से सर्च चला रहे हैं, लेकिन बारिश अभी भी बनी हुई है।” राहत की बात ये है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 900 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। कई परिवारों को अस्थायी कैंपों में शरण दी गई है।
अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावनाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत हालात का जायजा लिया और केंद्र सरकार से मदद मांगी। उन्होंने कहा, “हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं। प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा।” आईएमडी ने देहरादून के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, यानी अगले 24 घंटों में और बारिश हो सकती है। सेना और स्थानीय प्रशासन मिलकर राहत सामग्री बांट रहे हैं






