News

पर्थ टेस्ट से पहले 2 और खिलाड़ियों को 18 सदस्यीय स्क्वॉड में जय शाह ने किया शामिल, रातों-रात भेजा ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) से पहले तगड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इंजर्ड होने की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 18 सदस्यीय नई टीम की घोषणा करने का फैसला किया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने दो युवा खिलाड़ियों को अचानक टीम में मौका दिया है। तो आइए नजर डालते हैं पर्थ टेस्ट मैच के लिए भारत की नई टीम पर….

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए युवा बल्लेबाज को मिला मौका 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने वाका में जमकर अभ्यास किया। विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान समेत तमाम खिलाड़ी नेट्स में पसीना बहाते दिखाई दिए। हालांकि, इस बीच युवा बल्लेबाज शुभमन गिल गंभीर रूप से इंजर्ड हो गए, जिसके चलते बीसीसीआई को उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करना पड़ा है। हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय चयनकर्ताओं ने 24 वर्षीय बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल को शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किया है। इस साल ही उन्होंने अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था। 

इंग्लैंड के खिलाफ किया डेब्यू 

फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में देवदत्त पाडिक्कल को पदार्पण का मौका मिला था। अपने डेब्यू मुकाबले में अर्धशतक जड़ उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की छाप फैंस के दिलों में छोड़ी। उनका घरेलू क्रिकेट में भी प्रदर्शन लाजवाब रहा है, जिसके चलते वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) टीम में जगह बनाने में सफल रहे। सितंबर 2024 में खेले गए दिलीप ट्रॉफी 2024 में उनका बल्ला खूब गरजा त। तीन मुकाबलों की तीन पारियों में अर्धशतक लगा उन्होंने सभी को प्रभावित किया। जहां एक तरफ देवदत्त पाडिक्कल को मुख्य टीम में जगह मिली तो वहीं तेज गेंदबाज यश दयाल का रिजर्व प्लेयर के रूप में चयन हुआ है। 

इस गेंदबाज की चमकी किस्मत 

भारतीय चयनकर्ताओं ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) के लिए मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद को रिजर्व में जगह दी थी। अब इसमें यश दयाल की भी एंट्री हो गई है । 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अब तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, उन्हें टीम में कई बार मौके मिले हैं। यश दयाल ने 27 मैच की 50 पारियों में 84 विकेट झटकी है। 20 लिस्ट ए में उनके नम 32 विकेट दर्ज हैं। 56 टी20 मैच की 56 पारियों में वह 53 विकेट ले चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4….. जेक फ्रेजर मैकगर्क ने रचा इतिहास, एबी डिविलियर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए 38 गेंदों पर ठोक डाले 125 रन

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का हुआ ऐलान, रोहित-बुमराह नहीं इन 2 खिलाड़ियों को मिली जिम्मेदारी

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button