पर्थ टेस्ट की जीत के साथ ही अंतिम 4 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का चयन, इन 18 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका, 2 खिलाड़ी निकाले गए बाहर
Team India: ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रनों से शिकस्त देकर अब टीम इंडिया (Team India) की नजर एडिलेड टेस्ट पर है। 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) का दूसरे टेस्ट एडिलड के मैदान पर खेला जाएगा। भारत की नजर एडिलेड टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। दूसरे टेस्ट में हिटमैन की टीम में लौटने की पूरी संभावना है। इसके अलावा टीम में कई और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये बदलाव अगले 4 टेस्ट मैचों के लिए होते ही दिखाई दे सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः डेविड वॉर्नर कप्तान, तो उमेश-मयंक को मिली जगह, ऐसी है IPL 2025 की अनसोल्ड प्लेइंग-XI, चैंपियन बनने का रखती है दम
Team India की कप्तानी संभाल सकते हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की थी। लेकिन एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा कप्तान की भूमिका में फिर से नजर आ सकते हैं। हिटमैन ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। पर्थ टेस्ट के दौरान उन्हें नेट प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया था। जिसके बाद से ही उनका एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के साथ जुड़ना तय माना जा रहा था।
ये दो खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
एडिलेट टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल (Shubhman Gill) की भी वापसी हो सकती है। गिल चोट के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर थे। अगर रोहित और गिल दूसरे टेस्ट में वापसी करते हैं तो देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को टीम इंडिया (Team India) से बाहर होना पड़ सकता है।
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आंगे, जिसके बाद केएल राहुल को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा जा सकता है। दूसरी तरफ शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। उनकी वापसी के बाद देवदत्त पडिक्कल को अपनी जगह छोड़नी पड़ सकती है।
यहां देखें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई Team India के 18 खिलाड़ीयों का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।
यह भी पढ़ेंः KKR ने ऑक्शन खत्म होते ही किया कप्तान का ऐलान, वेंकटेशन अय्यर नहीं बल्कि इन 2 भारतीय खिलाडियों को सौंपी जिम्मेदारी