News

एडिलेड टेस्ट से पहले इस खिलाड़ी ने गौतम गंभीर को दी सिरदर्दी, चाहकर भी नहीं कर सकते टीम से बाहर

एडिलेड टेस्ट मैच के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 6 दिसंबर को भारतीय टीम (Team India) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिंक बॉल से खेले जाने वाला यह मैच भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा। इस बीच एक खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की मुश्किलें बढ़ा सकता है। डे-नाइट टेस्ट मैच में इस प्लेयर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।  

टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ाएगा ये खिलाड़ी 

 Team India,  IND vs AUS  , Rohit Sharma, Shubman Gill

6 दिसंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मैच खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी का जिम्मा एडिलेड ओवल ग्राउंड को सौंपा गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस भिड़ंत को जीतकर पर्थ टेस्ट मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। पिंक बॉल टेस्ट मैच में कंगारू टीम को चुनौती देना भारतीय खिलाड़ियों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। इस बीच एक क्रिकेटर के प्रदर्शन ने टीम (Team India) की मुश्किलें दोगुनी कर दी हैं। हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा हैं। 

पिंक बॉल से रहे हैं फ्लॉप 

इसमें कोई दोराय नहीं है कि रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से भारत को कई अहम जीत दिलाई है। लेकिन डे-नाइट टेस्ट मैच में  उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। पिंक बॉल से उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इस गेंद से हिटमैन ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं। इनकी पांच पारियों में उनके बल्ले से महज 173 रन निकले, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। इस दौरान रोहित शर्मा का औसत भी 43.25 का रहा। 

टीम को होगी उम्मीदें 

निजी कारणों के चलते पर्थ टेस्ट मैच हिस्सा नहीं बन पाए रोहित शर्मा से दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को काफी सारी उम्मीदें होगी। इसलिए वह 6 दिसंबर से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे। अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो भारत के मिडिल ऑर्डर पर काफी दबाव आ जाएगा, जिसका खामियाजा टीम (Team India) को मैच गंवाकर भी चुकाना पड़ सकता है। बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी किसी भी कीमत में अपने नाम करनी होगी।  

यह भी पढ़ें: 23 करोड़ी खिलाड़ी को लॉलीपोप थमा शाहरूख ने कर दिया खेला, इस बूढे़ खिलाड़ी को सौंपी KKR की कप्तानी

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच BCCI ने टीम इंडिया के नए हेड कोच का किया ऐलान, इस दिग्गज को सौंप दी जिम्मेदारी

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button