उत्तराखंड: बाइक हादसे में Youtuber की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
मंगलवार की सुबह उत्तराखंड के लिए की दर्दनाक खबरें साथ में लेकर आया। देर रात्रि देहरादून में कार-ट्रक की भिड़ंत में जहां 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं ऋषिकेश में बाइक कार की भिड़ंत में एक Youtuber की मौत हो गई। जबकि साथ में सवार दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे ऋषिकेश एम्स में उपचार के लिए भेजा गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Youtuber की मौत
पुलिस के अनुसार देर रात श्यामपुर निवासी यूट्यूबर यश प्रजापति अपने दोस्त ऋषि कुशवाहा के साथ बाइक पर इंद्रमणि बडोनी चौक की ओर जा रहा था। रामा पैलेस के निकट पहुंचते ही बाइक की अचानक से कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में मौके पर ही Youtuber की मौत हो गई और बाइक पर सवार ऋषि कुशवाहा को लोगों ने गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भेजा। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें- देहरादून में भयंकर हादसा, कार की ट्रक से टक्कर में 6 लोगों की मौत, देखें वीडियो
बताया जा रहा कि ऋषि कुशवाहा की हालत एम्स में स्थिर बनी हुई है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक की रफ्तार काफी तेज होने की वजह से यह सड़क हादसा हुआ। Youtuber यश प्रजापति बाइक से संबंधित वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करता था। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।