सोशल मीडिया पर अपने कभी पेशाब वाला जूस तो कभी रोटी में थूकने वाली वीडियो तो जरुर देखी होगी। वहीं अब उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मसूरी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें एक युवक चाय में थूक कर लोगों को पिला रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा । वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- Dehradun Railway Station: उपद्रव मचाने वाले हिंदू-मुस्लिम नेताओं समेत 114 के खिलाफ हुआ मुकदमा
जानकारी के अनुसार हिमांशु बिश्नोई निवासी देहरादून ने मसूरी कोतवाली में शिकायत देकर बताया कि सुबह करीब 6:30 बजे वह मसूरी के गांधी चौक पर पहुंचा था जहां काफी पर्यटक व्यू प्वाइंट पर खड़े थे। लाइब्रेरी चौक पर दो युवक रेहड़ी पर चाय-नाश्ता का सामान बनाकर बेच रहे थे। आसपास का माहौल देखकर हिमांशु वीडियो बनाने लगा तो उसने देखा कि जो लड़का चाय बना रहा वह चाय के बर्तन में थूक रहा जिसका वीडियो उसने रिकार्ड कर लिया।
जब हिमांशु ने उन्हें ऐसा घिनौना काम करने से रोका तो दोनों चायवाले उसके साथ गाली-गलौच करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलने पर मसूरी पुलिस ने दोनो चाय बेचने वाले नौशाद पुत्र शेर अली निवासी जमशेर कॉलोनी खतौली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व हसन अली पुत्र शेर अली निवासी गड्डी खाना किताबघर मसूरी देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मसूरी पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा। किसी भी हालत में मसूरी में साम्प्रदायिक सौहार्द को खराब नहीं करने दिया जाएगा।