W,W,W… 10 करोड़ में बिके भुवनेश्वर कुमार ने मैदान पर उड़ाया गर्दा, खतरनाक गेंदबाजी कर सैयद मुश्ताक में झटके इतने विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम में वापसी के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। दो सालों से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। मौजूदा समय में भुवी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का हिस्सा हैं, जहां वह उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस दौरान हरियाणा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बवाल काट दिया। वह (Bhuvneshwar Kumar) बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे और विपक्षी टीम के लिए बुरा सपना साबित हुए।
भुवनेश्वर कुमार ने काटा बवाल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 को शुरू हुए काफी समय हो गया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस बीच तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा दिया। 29 नवंबर को मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकेडमी बीकेसी में उत्तर प्रदेश और हरियाणा का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने पहले बल्लेबाजी के लिए हरियाणा को न्योता दिया, जिसके बाद टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 133 रन ही बना पाई। बल्लेबाजों के लिए यूपी के गेंदबाजों के सामने रन बनाना काफी मुश्किल रहा।
हाथ लगी इतनी विकेट
हरियाणा के लिए कोई भी बल्लेबाज 26 से ज्यादा रन की पारी नहीं खेल पाया। निचले क्रम के बल्लेबाज एस पी कुमार के बल्ले से यह रन निकले। इस बीच भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से हरियाणा टीम पर दबाव बनाने का काम किया। चार ओवर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 28 रन दिए और तीन विकेट लिए। 34 वर्षीय गेंदबाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इससे पहले खेले गए तीन मैचों में उन्हें केवल दो सफलताएं मिलीं।
भुवनेश्वर कुमार को खरीदना होगी RCB की गलती साबित?
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पर लगाया गया 10.75 करोड़ रुपए का दांव गलत बताया जा रहा है। फैंस का मानना है कि आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजी के लिए वह घाटे का सौदा साबित हो सकते हैं। दरअसल, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस समय बहुत अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। पिछले कुछ समय से वह विकेट लेने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। अगर उनकी अंतिम दस पारियों की बात की जाए तो उनके हाथ महज 9 विकेट लगी है। इस दौरान वह एक भी फॉर या फाइव विकेट हॉल पूरा नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें: घरेलू ODI क्रिकेट खेलने पहुंचे ट्रेविस हेड ने चौके-छक्कों की कर डाली बौछार, इतिहास रचते हुए जड़ा 202 रन