WTC फाइनल तक के लिए भारत के कप्तान और उपकप्तान का ऐलान! जय शाह ने जाते-जाते इन 2 खिलाड़ियों पर लगाई मुहर
टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इस सीरीज की शुरूआत पर्थ के मैदान पर हो चुकी है और भारतीय टीम ने मेजाबानों को पहले मैच में हराकरा सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है।
इसी के साथ जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) तक के लिए टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान भी तय हो चुके हैं। जय शाह को 1 दिसंबर से आईसीसी के चैयरमैन का पद संभालना है और उससे पहले ही उन्होंने ये साफ कर दिया है कि कौन होगा WTC फाइनल तक के लिए भारत का कप्तान और उपकप्तान…
यह भी पढ़िए- दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी होनी तय! भारतीय टीम में 1-2 नहीं 6 स्पिनर की एंट्री, ऐसी है 18 सदस्यीय टीम
WTC फाइनल तक के लिए भारतीय कप्तान
जून में होने वाले वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) तक के लिए इंडिया की टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही रहने वाली है। रोहित शर्मा के कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन उतार चढ़ाव बरा रहा है। लेकिन हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया को टी20 विश्व कप में जीत भी दिलाई है। तो ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल तक उनको ही टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी।
रोहित शर्मा का टेस्ट कप्तानी रिकॉर्ड
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी के रिकॉर्ड की बात करें तो वो उतार चढ़ाव भरा रहा है। टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 12 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है तो वहीं 7 मुकाबलों में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है। उनके विनिंग पर्सेंटेज की बात करें तो वो 57.14 रहा है। हाल ही में खेली न्यूजीलैंड के साथ सीरीज ने उनकी कप्तानी पर बड़ा दाग लगाया है और वो किसी भी टीम से टेस्ट क्रिकेट में भारत की जमीन पर क्लीन स्वीप झेलने वाले पहले कप्तान भी बने हैं।
बुमराह रहेंगे टीम इंडिया के उपकप्तान
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ही उपकप्तान बनाया गया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनको यही जिम्मेदारी सौंपी गई है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में बुमराह ही टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे। रोहित शर्मा ने निजी कारणों का हावाला देते हुए पहले मैच से नाम वापस ले लिया था। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) तक उपकप्तानी की जिम्मेदारी बुमराह के हाथों में ही रहने वाली है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया तैयार, 15 सदस्यीय दल में RCB-GT के 2 तो MI-KKR के 3-3 खिलाड़ी शामिल