Uttarakhand

उत्तरकाशी: सोनगाड में अस्थाई सीजनल चौकी स्थापित, S.O.P. में बदलाव

उत्तराखंड में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है। ऐसे में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा के सुरक्षित संचालन हेतु सोनगाड में अस्थाई सीजनल चौकी स्थापित की गई है और साथ ही पूर्व में जारी S.O.P में कुछ बदलाव किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: खेत में काम कर रही बालिका पर गिरा पेड़, मौके पर ही मौत

आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत चारधाम यात्रा के सुगम, सुरक्षित एवं सफल संचालन हेतु श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र सोनगाड में अस्थाई सीजनल चौकी स्थापित कर पुलिस बल तैनात किया गया है।

SOP में बदलाव

इसके अतिरिक्त पूर्व में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जारी विशेष कार्य योजना (S.O.P.) में आंशिक संशोधन करते हुए तीर्थयात्रियों की सुविधा, सुरक्षा व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु यातायात के आवागमन को रात्रि 08:00 बजे से प्रातः 04:00 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है।

रात्रि 08:00 बजे से 10:00 बजें तक केवल होटल बुकिंग वाले यात्रियों को ही बैरियरों से आगे होटल तक भेजा जायेगा। रात्रि 10:00 बजे के बाद यातायात पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहेगी। प्रातः 04:00 बजे के बाद यातायात के आवागमन को पुनः सुचारु रुप से संचालित किया जायेगा। पूर्व में जारी S.O.P. के अन्य शेष बिन्दु यथावत रहेंगे।

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button