लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार-प्रसार को लेकर प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पांचों लोकसभा सीट पर मतदान होना है। जहां सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच प्रतिष्ठा की जंग छिड़ी है। वहीं टिहरी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा। बॉबी पंवार ने टिहरी संसदीय क्षेत्र में अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है और इसके साथ ही उत्तरकाशी के बड़कोट में चुनाव कार्यालय खोल दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव के लिए BSP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, जाने किसे कहां से मिला टिकट..
टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के समर्थकों ने उत्तरकाशी के बड़कोट में विधिवत पूजा अर्चना कर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित सभी समर्थकों ने बॉबी पंवार को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
मौके पर मौजूद युवाओं ने बॉबी पंवार को समर्थन दिया और कहा कि टिहरी लोकसभा सीट से बॉबी पंवार जैसा युवा सांसद होना चाहिए जो हमारी समस्याओं को संसद में उठा सकें। साथ ही उन्होंने अपील की, कि यदि कोई उनका मार्गदर्शन करना चाहते हैं तो बड़कोट कार्यालय में आकर अपना सुझाव दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha election: उत्तराखंड की इन सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार..
इस मौके पर रविन्द्र चौहान, बुद्धि सिंह राणा, महावीर पंवार, धनश्याम नौटियाल, जय सिंह, आलोक समेत तमाम समर्थक मौजूद थे।