नैनीताल हाई कोर्ट पहुंचा उत्तरकाशी मस्जिद का मामला, मुस्लिम समुदाय ने रखी यह मांग
उत्तरकाशी मस्जिद का मामला मामला नैनीताल हाई कोर्ट पहुंच गया है। मुस्लिम समुदाय ने मस्जिद की सुरक्षा की मांग की।
उत्तरकाशी मस्जिद का मामला फिलहाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। अब यहां मामला नैनीताल हाई कोर्ट पहुंच गया है। मुस्लिम समुदाय ने मस्जिद की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि जिस मस्जिद को अवैध बताया जा रहा है वह पूरी तरह से वैध है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी मस्जिद विवाद: इस तरह मामले ने पकड़ा तूल और सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी
बताते चलें कि उत्तरकाशी में स्थित मस्जिद को लेकर संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ ने मोर्चा खोला हुआ है। संघ द्वारा बीते 24 अक्टूबर को उत्तरकाशी जनपद में जनाक्रोश रैली का आयोजन किया थी। इस रैली में पथराव और लाठी चार्ज हुआ था जिसमें पुलिस के साथ जवान समेत 27 लोग घायल हुए थे। वही उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विवाद की जांच की बात कही थी।
नहीं शांत हो रहा मामला
मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी उत्तरकाशी मस्जिद का मामला शांत नहीं हो रहा। विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर देवभूमि विचार मंच ने मस्जिद के खिलाफ 25 नवंबर को तहसील स्तर पर ज्ञापन और 1 दिसंबर को महापंचायत का ऐलान किया है।
नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचा मामला
अब इस मामले को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बीते सोमवार को हाई कोर्ट में अपील दायर की साथ ही मस्जिद को सुरक्षा देने की मांग की गई है। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि जिस मस्जिद को अवैध बताया जा रहा उसकी जमीन की रजिस्ट्री से लेखक दाखिला खारिज सभी तरह के दस्तावेज उपलब्ध हैं और पूर्व में जिला प्रशासन को भी सौंप चुके हैं।