उत्तरकाशी में नशा बेचने वाली महिला गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

उत्तरकाशी में युवाओं को नशा बेचने वाली महिला को बड़कोट में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला पहले भी कई बार नशा बेचने के आरोप में जेल जा चुकी है।

नशा वाली महिला गिरफ्तार

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत थाना बडकोट पुलिस द्वारा कल दिनांक 30.03.2025 को अवैध नशा की तस्करी वाली महिला गैंगेस्टर, मेराज उर्फ मेहराज को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। मेराज स्मैक/नशीले पदार्थों की तस्करी मे काफी लम्बे समय से लिप्त है, अभियुक्ता का काफी लम्बा-चौडा आपराधिक इतिहास है, जिसके विरुद्ध देहरादून मे गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में गुलदार का आतंक, गौशाला में घुसकर 25 बकरियों को मारा

जनवरी 2025 मे बड़कोट पुलिस के द्वारा सीकू उर्फ सिकेंदर को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर थाना बड़कोट में मु0अ0सं0-03/2025 धारा 8/21 NDPS एक्ट पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त सीकू से गहन पूछताछ कर यह जानकारी जुटाने पर प्रकाश में आया कि देहरादून सहसपुर में मेराज उर्फ मेहराज पत्नी मुस्तकीम नाम की महिला रहती हैं, जो स्मैक माफिया हैं जिसके विरुद्ध देहरादून में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं, जो देहरादून से कई बार स्मैक/चरस (NDPS) के मामले में पहले भी जेल जा चुकी हैं।

देहरादून में दर्ज है मुकदमे

देहरादून पुलिस द्वारा मेराज के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है। उक्त महिला बहुत ही शातिर किस्म की अपराधी हैं, जो सहसपुर देहरादून से ही यमुना घाटी के नवयुवको स्मैक सप्लाई(उपलब्ध)कराती थी, जिसके एवज में वह नवयुवकों से काफी धनराशि वसूलती हैं। मेराज उर्फ मेहराज यमुना घाटी व देहरादून में भाभी के नाम से मशहूर हैं। यह भी प्रकाश में आया कि यमुना घाटी के नशे के आदि सभी नवयुवकों को मेराज उर्फ भाभी ही स्मैक उपलब्ध कराती है।

पुलिस द्वारा मेराज के खिलाफ धारा 8/21/27(A)/29 NDPS एक्ट अंतर्गत कार्रवाई करते हुये साक्ष्य एकत्र कर गहन पतारसी-सुरागरसी के उपरान्त अभियुक्ता को कल 30.03.2025 को उसके घर देहरादून, सहसपुर, खुशहालपुर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version