August 20, 2025
Ad
उत्तरकाशी में गुलदार का आतंक, गौशाला में घुसकर 25 बकरियों को मारा

उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में गुलदार ने गौशाला में घुसकर 25 बकरियों को मार दिया। जिनमें में से कुछ बकरियां गोशाला के बाहर मरी हुई मिली। इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- आईएमएस यूनिवर्सिटी के इंटर-यूनिवर्सिटी कल्चरल फेस्ट के दूसरे दिन का रंगारंग समापन

मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के नौगांव रेंज के बिजोरी गांव निवासी रमेशचंद बीते बुधवार को बकरियों को गौशाला में बंद कर गांव आया था। अगली सुबह जब वह पहुंचा तो खिड़की के नीचे की दीवार टूटी मिली। दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो कई बकरियां मरी थी जबकि कुछ बकरियां गोशाला के बाहर मरी हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह बकरियों को मारा गया उससे लगता है कि गुलदार एक से ज्यादा हो सकते हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि दोपहर के समय गुलदार को क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारियों घटना स्थल पर पहुंचे और मुआवजे की कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी।