उत्तरकाशी: स्कूल बस से टकराया बिजली का तार, 40 बच्चे थे बस में सवार

ADVERTISEMENT

उत्तरकाशी में ऊर्जा निगम की लापरवाही के चलते 40 बच्चों की जान खतरे में आ गई थी। दरअसल GMVAN गेस्ट हाउस के पास झूलता हुआ बिजली का तार अचानक स्कूल बस से टकरा गया। गनीमत रही कि तार में कोई करंट नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जिसे बाद चालक ने बस से बच्चों को उतारकर पैदल ही भेजा।

यह भी पढ़ें – उत्तरकाशी में सहायक समाज कल्याण अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में गुरुवार को 40 बच्चों को लेकर जा रही एक निजी स्कूल बस पर तिलोथ पुल के पास खंभे से लटका बिजली का तार बस की छत पर अटक गया। जिसके बस में सवार सभी की जान हलक में आ गई। वहीं आसपास मौजूद लोग भी घबरा गए।

हालकि उस समय तार में कोई करंट नहीं था जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। परिचालक ने बच्चों को बस से उतारकर पैदल ही भेजा। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बस की छत से तार को हटाया और फिर सड़क से तार हटाने के लिए लौंग ऊर्जा निगम के अधिकारियों को फोन करते रहे लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।

इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी आपदा कंट्रोल रूम को दी तो करीब दो घंटे बाद ऊर्जा निगम के कर्मचारी पहुंचे और सड़क पर पडे तार को हटाया।

Exit mobile version