उत्तराखंड: YouTuber Sourav Joshi को लौरेंस विश्नोई गैंग ने दी धमकी, मांगे इतने करोड़
लौरेंस विश्नोई गैंग ने YouTuber Sourav Joshi को पत्र लिखकर 5 करोड़ की फिरौती मांगी है और पैसा नहीं देनेपर परिवार के एक सदस्य को जान से मारने की धमकी दी गई।
हाल में ही भारत में अलग-अलग राज्यों के कुछ लोगों को लौरेंस विश्नोई गैंग द्वारा धमकी दी गई थी। वहीं अब इस गैंग ने YouTuber Sourav Joshi को पत्र लिखकर 5 करोड़ की फिरौती मांगी है और पैसा नहीं देने तथा पुलिस के पास जाने पर परिवार के एक सदस्य को जान से मारने की धमकी दी गई। फिलहाल सौरभ जोशी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- न विवियन न ही करणवीर तो कौन है बिग बॉस 18 का सबसे ज्यादा वोट पाने वाला कंटेस्टेंट? नाम जानकर लगेगा झटका
YouTuber Sourav Joshi को धमकी
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी ने पुलिस में शिकायत डालकर आते हुए बताया कि उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला। जिसमें उसे और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। सौरभ ने बताया कि इस पत्र से वह और परिवार के सदस्य बहुत भयभीत हैं। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सौरभ जोशी को मिले पत्र में लिखा था ” नमस्ते सौरभ जोशी, मैं करण जोशी, लौरेंस विश्नोई गैंग से हूं और यहां पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बॉस लौरेंस विश्नोई मैं आपको हमारी गेम को 2 करोड रुपए नगद देने का आदेश दिया है यदि आप नगद धनराशि नहीं देते हैं तो आपको या आपके परिवार के किसी एक सदस्य को करने का आदेश दिया गया है।
पांच दिन में पैसे देने की धमकी
पत्र में आगे लिखा है कि आपके जवाब का हम 5 दिन तक इंतजार करेंगे यदि आपने कोई जवाब नहीं दिया या फिर पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की या इस बात को किसी अन्य से साझा किया तो आपके परिवार का एक सदस्य कम हो जाएगा। हमें आपके जवाब का इंतजार रहेगा और दुआ करेंगे कि आप सही फैसला लें क्योंकि एक गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है। यदि आपको हमसे बात करनी है तो हम आपको हमारा इंस्टाग्राम आईडी दे रहे हैं जिसे हमारी गैंग ऑर्पोरेट करती है। karanbishnoi5672, जय महाकाल”