उत्तराखंड में अगले 4 दिनों तक मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: यहां शिक्षिका पर महिला ने लगाए आरोप, मांगनी पड़ी माफी
राजधानी देहरादून में स्थित मौसम विभाग केंद्र के अनुसार आज 16 अगस्त उत्तराखंड में मौसम बदलने की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग ने 16 अगस्त लेकर 19 अगस्त तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें राज्य के अलग-अल क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जबकि 18 अगस्त को राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावनाएं देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 16 अगस्त को उत्तराखंड के साथ जनपद देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग बागेश्वर, पौड़ी , टिहरी और नैनीताल जिलों में तेज बारिश होने के आसार है जिसकी वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 17 अगस्त को हल्की से मध्यम वर्षा सकती है। वहीं 18 अगस्त को राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जिसके मध्य नजर येलो अलर्ट जारी किया गया। इस दौरान तेज गर्जन के साथ अकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। हालाकि 19 अगस्त को बारिश से कुछ राहत मिल सकती है इस कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।