Uttarakhand Soldier Suicide: सीआरपीएफ जवान ने ली अपनी जान

---Advertisement---

Uttarakhand Soldier Suicide: उत्तराखंड के लिए बेहद दुखद और हैरान करने वाली खबर है। दंतेवाड़ा में चम्पावत जिले के पाटी में रहने वाले सीआरपीएफ जवान विपिन चंद्र ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने एके-47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Uttarakhand Soldier Suicide)की है। विपिन चंद्र सीआरपीएफ की 195 बटालियन में तैनात थे।

छत्तीसगढ़ में खुदको मारी गोली

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक सीआरपीएफ जवान से संबंधित एक हैरान कर देनी वाली घटना आई है। सोमवार को उत्तराखंड के चम्पावत जिले के पाटी में रहने वाले सीआरपीएफ जवान विपिन चंद्र ने खुद को एके-47 से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। विपिन चंद्र बिसारी गांव के रहने वाले थे। वह फिलहाल सीआरपीएफ 195 बटालियन के मुख्यालय बारसूर में तैनात थे।

यह भी पढ़े: Uttarakhand के हर जिले में बनेगा संस्कृत गांव, जानिए पूरी खबर

सोमवार सुबह हुई दुखद घटना

बीते दिन सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जवाब ने बैरक में जाकर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान भी तुरंत वहां पहुंचे और देखा कि जवान खून से लथपथ पड़े हुए थे।

आत्महत्या का नहीं चला पता 

इस दुखद घटना की सूचना अधिकारियों को दी गई थी। इसके बाद तुरंत घायल जवान को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है। इस दुखद घटना की सूचना जवान के परिजनों को भी दे दी गई है। जवान के माता-पिता और बच्चे खटीमा में रहते हैं और उनका पार्थिव शरीर छत्तीसगढ़ से खटीमा लाया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now
About the Author
For Feedback - feedback@paharipatrika.in
---Advertisement---