भारतीय सिनेमा में हर महीने कई Movie रिलीज होती है। इस आर्टिकल में हम आपको अगले महीने मई ( May 2024) में आने वाली Upcoming movies के बारे में जानकारी देंगे।
यह भी पढ़ें-TOP 5 WEB SERIES IN NETFLIX: Netflix ki 5 best Web Series
Upcoming Movies in May 2024
पहले नंबर पर है The Sabarmati Report, जो 3 भी को रिलीज होगी। फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है जिसमें 59 हिन्दुओं की जान चली गई थी। विक्रांत मैसी इसमें पत्रकार का रोल निभा रहे हैं।
अगले नंबर पर है राजकुमार राव की श्रीकांत जो दृष्टिबाधित भारतीय उद्योगपति और बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोल्ला की बायोग्राफी है और यह 10 मई को रिलीज होगी।
इस लिस्ट में पंकज त्रिपाठी की Bhaiyya Ji को भला कौन भूल सकता जो 24 भी को रिलीज होगी। फिल्म एक व्यक्ति पर आधारित है जो अपने परिवार के साथ किए गए गलतियों का बदला लेना चाहता है।
आखिरी नंबर पर है हीरा मंडी, यह फिल्म तवायफों पर आधारित है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, हेमा कुरैशी लीड रोल में हैं और यह सीरीज 1 भी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।