UKPSC: सोमेश्वर निवासी किसान की बेटी बनी असिस्टेंट प्रोफेसर
UKPSC: “मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती” यह कथन अल्मोड़ा के सोमेश्वर में रहने वाली प्रेमा कैड़ा ने सही साबित कर दिया है। जनपद अल्मोड़ा के लोद घाटी की ग्राम पंचायत बयाला खालसा निवासी प्रेमा के पिता ठाकुर सिंह कैड़ा किसान है। पिता का सीना गर्व से चौड़ा करते हुए बेटी प्रेमा ने खूब मेहनत कर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा (UKPSC) में सफलता प्राप्त की है। प्रेमा कैड़ा भूगोल विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हुई है। प्रेमा ने अपनी स्कूल की पढ़ाई अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सालोंज से प्राप्त की है। आगे की पढ़ाई उन्होंने अल्मोड़ा से ही की है।
किसान है प्रेमा के पिता
प्रेमा कैड़ा के पिता ठाकुर सिंह कैड़ा खैती बाड़ी का काम करते हैं। उनकी माता माधवी देवी गृहणी है। प्रेमा अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटी है। उनके बड़े भाई भारतीय सेना में कार्यरत हैं। उनकी बहन का विवाह हो चुका है।
यह भी पढ़े: मैक्स अस्पताल देहरादून के डॉक्टरों ने बचाई 61 वर्षीय बुजुर्ग की जान
प्रेमा की इस सफलता से केवल उनके घरवाले ही नहीं बल्कि उनके सालोंज इंटर कॉलेज के अध्यापक भी बहुत खुश हैं। घर वालो के साथ साथ पूरा गांव उनकी इस सफलता की खुशी मना रहा है।