उत्तराखंड: शिक्षिका कुसुमलता गडिया दिल्ली में होगी सम्मानित

उत्तराखंड: शिक्षिका कुसुमलता गडिया दिल्ली में होगी सम्मानित
---Advertisement---

उत्तराखंड के चमोली जिले की शिक्षिका कुसुमलता गडिया को 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Job Alert Uttarakhand: महिलाओं के लिए निकली TATA समूह में बंपर भर्ती

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से उन शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और परिश्रम से विद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पता छात्रों के जीवन को समृद्ध बनाया हो। ‌

उत्तराखंड की एक मात्र शिक्षिका 

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों के नामों की घोषणा की गई है। जिसमें उत्तराखंड की एकमात्र शिक्षिका कुसुमलता गडिया का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए हुआ है। वह पोखरी ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका है और शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में पुरस्कृत किया जाएगा।

शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए भी हुआ चयन

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका कुसुमलता गडिया का इससे पहले शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2023 के लिए भी हुआ था। उन्होंने विद्यालय में लर्निंग कॉर्नर, टीएलएम, ऑनलाइन क्लास, पेंटिंग, वाल पेंटिंग तथा पोस्टर अभियान के जरिए छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूरक शिक्षा से जोड़ा है।‌

परिवार से बढ़कर विद्यालय

शिक्षिका कुसुम लता का कहना है कि डिजिटल शिक्षा के दौर में चुनौतियां बहुत बढ़ गई है इसके लिए हमें रोज अपडेट होना पड़ेगा और मुझे खुशी है कि हर स्तर पर मुझे सहयोग मिला। मेरे लिए मेरा विद्यालय मेरे परिवार से बढ़कर है। मेरा उद्देश्य कि छात्रों को एक बेहतर मंच मिले और वह खुलकर सामने आ सके जिसे उन्हे स्वयं पर विश्वास और भरोसा हो सके।

Join WhatsApp

Join Now
About the Author

writing is deeply rooted in the culture and landscapes of Uttarakhand, reflecting a strong connection to the region.

For Feedback - feedback@paharipatrika.in

Comments are closed.

---Advertisement---