उत्तराखंड: शुभम नाम बताकर महिला को परेशान करता था शोएब खान, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

उत्तराखंड: शुभम नाम बताकर महिला को परेशान करता था शोएब खान, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
---Advertisement---

उत्तराखंड में आए दिन महिला अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। मैदानी से लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में वहशी दरिंदे महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। हाल में ही उत्तराखंड में आए तीन मामले चौंकाने वाले हैं। पहले मामले में चमोली जनपद में एक नाई ने नाबालिग युवती का दुष्कर्म कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दूसरे मामले में हल्द्वानी में यासीन एक हिन्दू युवती पर धर्मांतरण का दबाब बना रहा था तो तीसरे मामले में ऋषिकेश में शोएब खान अपना नाम छिपाकर शुभम नाम से महिला को परेशान कर रहा था। इस मामले का पता लगते ही व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने युवक की खूब पिटाई की और फिर कोतवाली में शिकायत दी।

यह भी पढ़ें – Chamoli: थराली में नाई ने नाबालिग से दुष्कर्म कर किया वीडियो वायरल, बढ़ा तनाव 

शोएब खान बना शुभम

जानकारी के अनुसार ऋषिकेश कोतवाली में 11 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि लगभग एक सप्ताह पूर्व उसकी पत्नी की मुलाकात जिम में एक युवक से हुई थी जिसने अपना नाम शुभम बताया । जिसके बाद युवक उसकी पत्नी को फोन करने लगा तो उसकी पत्नी ने बात करने से मना कर दिया। तो युवक महिला को प्रताड़ित करने लगा तथा जान से मारने की धमकी भी देने लगा और 11 अक्टूबर को युवक द्वारा मारपीट और गाली-गलौच भी की गई।

युवक के बारे में जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि युवक का नाम शुभम नहीं बल्कि शोएब खान है। जब उसकी पत्नी ने युवक को समझाने की कोशिश की तो वह धर्म परिवर्तन कराने की धमकी देने लगा। जिसके बाद महिला ने यह सारी घटना अपने पति को बताई। मामले की जानकारी मिलते ही हिंदु संगठन भड़क गए और कार्यकर्ताओं ने शोएब को पकड़ लिया और पिटते हुए ऋषिकेश कोतवाली ले गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। शोएब के खिलाफ पुलिस में तहरीर दर्ज कराई गई।

तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में शोएब अहमद उर्फ शोएब खान उर्फ शुभम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी जांच महिला उपनिरीक्षक आरती कलूड़ा को सौंपी गई। आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पुछताछ की गई और फिर शोएब अहमद उर्फ शुभम पुत्र लईक अहमद निवास 777 आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र- 24 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

 

Join WhatsApp

Join Now
About the Author

writing is deeply rooted in the culture and landscapes of Uttarakhand, reflecting a strong connection to the region.

For Feedback - [email protected]
---Advertisement---