Dehradun News: राशन वितरण की नई ई-केवाईसी व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड के लाखों राशनकार्ड धारकों में व्याप्त चिंता को देखते हुए सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 30 नवंबर की समय-सीमा के बाद भी किसी का राशन नहीं रोका जाएगा। अंगूठे का निशान या रेटिना स्कैन न हो पाने की वजह से जिन कार्डधारकों की ई-केवाईसी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है, उन्हें पूरा-पूरा राशन मिलता रहेगा। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने दी।
खाद्य एवं रसद विभाग के उच्च अधिकारियों के मुताबिक, जिन घरों के मुखिया नौकरी या अन्य कारणों से घर पर मौजूद नहीं रह पाते, या जो अत्यधिक वृद्ध हैं या गंभीर रूप से बीमार हैं, उनके लिए विशेष छूट के प्रावधान किए गए हैं। विभाग ने इस संबंध में सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं कि किसी भी पात्र लाभार्थी को राशन से वंचित न किया जाए।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि कि ई-केवाईसी की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए 30 नवंबर के बाद भी अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इसके लिए अलग से कैंप लगाए जाएंगे और घर-घर जाकर भी ई-केवाईसी पूरी करने की व्यवस्था की जा रही है।
रोकना और सही लाभार्थी तक राशन पहुंचाना है, न कि किसी गरीब को परेशान करना। इसलिए किसी भी स्थिति में राशन वितरण पर रोक नहीं लगेगी। राशन कार्डधारकों से अपील की गई है कि वे इस सूचना को अपने मोहल्ले, गांव और परिचितों तक जरूर पहुंचाएं ताकि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक तनाव में न रहे। अगर फिर भी किसी दुकानदार द्वारा राशन देने में आनाकानी की जाए तो तुरंत टोल-फ्री नंबर 1967 या 1800-1800-150 पर शिकायत दर्ज कराएं।
उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू…
नए साल 2026 के जश्न के बीच उत्तराखंड की खूबसूरत नैनी झील की नगरी नैनीताल…
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में चल रही संविदा-आउटसोर्स के माध्यम से चल रही भर्ती पर…
उत्तर प्रदेश पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,…
उत्तराखंड के चमोली जिले में निर्माणाधीन विष्णुगाड़-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की सुरंग में मंगलवार देर रात…
Snowfall in Uttarakhand: नए साल के मौके पर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम एक…