उत्तरकाशी में एक बार फिर से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उत्तरकाशी मस्जिद विवाद को लेकर रखी गई महापंचायत भले ही स्थगित की गई थी लेकिन संगठन से जुड़े लोग आज हनुमान चौक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरने पर बैठ गए।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा बस हादसे में 36 की मौत, सीएम धामी ने लिया बड़ा एक्शन
बताते चलें की बीते दिनों उत्तरकाशी जनपद में मस्जिद को लेकर विवाद हो गया था। जनाक्रोश रैली के दौरान पथराव भी किया गया, इसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करने पड़ा। जिसमे 9 पुलिसकर्मी समय 27 लोग घायल हुए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने 8 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
इस घटना के बाद उत्तरकाशी जिले में धारा 163 लागू कर दी गई थी। जिसका उल्लंघन करने पर पुलिस ने जितेंद्र सिंह, सोनू नेगी व सूरज डबराल को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद 4 नवंबर को उत्तरकाशी में महापंचायत बुलाई गई थी। हांलांकि प्रशासन की ओर से शहर में अतिक्रमण सहित बाहर से आए लोगों का सत्यापन शुरू करने के आश्वासन पर महापंचायत स्थगित कर दी गई।
वहीं आज संगठन से जुड़े लोग उत्तरकाशी में हनुमान चौक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरने पर बैठ गए। उन्होंने अपनी मांगे रखकर कहा कि शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार तीनों युवकों को जल्द रिहा किया जाए और जनाक्रोश रैली में शामिल लोगों पर लाठी चार्ज का आदेश देने और लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।