Motorola दुनिया की बड़ी स्मार्टफोन मैनुफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है। कंपनी अपना लेटेस्ट फ़ोन भारतीय बाजार में जल्द ही लांच करने जा रही है। जी हां Motorola का Edge 50 Ultra का इंतजार कर रहे फैंस को कंपनी खुशखबरी दे सकती है। Edge 50 सीरीज के इस फ़ोन में लगभग तीन स्मार्टफोन हो सकते हैं। कुछ दिन पहले ही Motorola Edge 50 Pro का लॉन्च भी हो चुका है। साथ ही Edge 50 Fusion को भी ऑनलाइन देखा गया था।
AndroidHeadlines.Com की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Motorola Edge 50 Ultra को तीन कलर आप्शन में उपलब्ध किया जा सकता है जिसमें Beige, Peach और Black हो सकतें हैं। इस रिपोर्ट में आगामी स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक भी दिखाई दिया।
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन में टीजर के रूप में पेश किया है। जो चाइना के साथ अमेरिका और भारत में भी लांच किया जा सकता है।Motorola Edge 50 Ultra की लॉक स्क्रीन पर ‘3 अप्रैल’ की तिथि दिखाई गई है।कंपनी की Edge 50 Pro को भी उसी दिन लॉन्च किया जाना है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Edge 50 Ultra को इस सीरीज के Pro मॉडल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। और साथ ही, Motorola Edge 50 Fusion भी लाया जा सकता है।