आज के दौर में सोशल मीडिया जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन कुछ अभद्र लोग इसका गलत इस्तेमाल करने से नहीं चुकते और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बाज नहीं आते हैं। भले ही पुलिस ऐसे अभद्र लोगों पर लगातार कार्रवाई करती रही है लेकिन पिछले कुछ सालों से ऐसे लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड में मूलतः गढ़वाली और कुमाऊनी रहते हैं जिनके बारे में यदि आप पता करेंगे तो अधिकतर आपको यह सुनने को मिलेगा कि पहाड़ी लोग तो बहुत मासूम होते हैं। अब ऐसे मासूम और शरीफ लोगों से भला किसी को क्या नुकसान होगा लेकिन कुछ लोग इनकी मासूमियत का फायदा उठाकर इन्हें भी बुरा भला कहते रहते हैं। हाल में ही एक मामला देहरादून पुलिस ने दर्ज किया जहां एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर गढ़वालियो को गाली देते हुए भद्दी भद्दी टिप्पणियां की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi News: यहां घर में मिला एक साथ इतना Cash, नोटों की गड्डी देख दंग रह गए अधिकारी..
दरअसल टि्वटर X पर एक वीडियो अपलोड की गई थी, जिसके अनुसार मुजफ्फरनगर निवासी जतिन चौधरी उत्तराखंड के गढ़वालियो को गाली गलौज के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा था। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पुलिस को टैग करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस हरक़त में आई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। SSP अजय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जो वीडियो वायरल हो रहा वह हेट स्पीच के दायरे में आता है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।