ICC टेस्ट रैंकिंग से मिटा विराट-बाबर का नामो निशान, तो ब्रूक बने नए बादशाह, यशस्वी को जख्म दे गए टेम्बा बावूमा
Yashasvi Jaiswal: बुधवार को आईसीसी ने खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें काफी उलटफेर हुआ है। इसमें भारतीय खिलाड़ियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। जहां इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक को रैंकिंग में बंपर फायदा हुआ है तो वहीं भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को कई स्थानों का झटका लगा। तो आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग स्थिति के बारे में….
यशस्वी जायसवाल को हुआ ICC टेस्ट रैंकिंग में हुआ नुकसान
पर्थ टेस्ट मैच में 161 रनों की तूफ़ानी पारी खेलने वाले भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को ताजा आईसीसी रैंकिंग में तगड़ा नुकसान हुआ है। दरअसल, पिछली रैंकिंग के बाद से भारत ने कोई भी मैच नहीं खेला, जिसका खामियाजा युवा खिलाड़ी को अपना स्थान गंवाकर चुकाना पड़ा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में शतक जड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए थे।
लेकिन उन्हें चौथे स्थान पर आना पड़ा है। उनकी रेटिंग 825 हो गई है। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने उन्हें पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। इसके अलावा एक समय में रैंकिंग के किंग रहे विराट कोहली और बाबर आजम का टॉप-10 से नामो निशान तक मिट गया है।
टेम्बा बवूमा ने लगाई लंबी छलांग
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा ने हाल ही में श्रीलंका के साथ खेले गए टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हुआ। 14 स्थान ऊंची छलांग लगाकर वह 10वें नंबर पर चले गए हैं। उनकी वजह से कई खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड अपने स्थान से एक नंबर नीचे आ गए हैं। उनके अलावा बेन डकेट को भी अपनी जगह छोड़नी पड़ी। वहीं, धाकड़ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को भी एक स्थान का झटका लगा। शुभमन गिल भी 17 से 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
मार्को यानसन ने काटा बवाल
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानसन ने ऑलराउंडर की रैंकिंग में बवाल काट दिया है। दस स्थान की छलांग लगाकर उन्होंने दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया। इसकी वजह से रविचंद्रन अश्विन को तीसरे पायदान और अक्षर पटेल को आठवें पायदान पर आना पड़ा। इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर जो रूट सातवें स्थान के मालिक हैं। बात की जाए गेंदबाजों की रैंकिंग की तो इसमें अभी भी जसप्रीत बुमराह का जलवा बरकरार रहा है। 883 रेटिंग के साथ वह पहले स्थान पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार, 7 खूंखार ऑलराउंडर्स को एक साथ मौका
यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे इन 5 खिलाड़ियों का WTC फाइनल से कटेगा पत्ता, गंभीर-अगरकर ने कर लिया फैसला