उत्तराखंड मौसम: देहरादून में आज होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड मौसम
---Advertisement---

उत्तराखंड मौसम: देवभूमि उत्तराखंड में बारिश होने का सिलसिला अभी भी जारी है। कई दिनों से राज्य के अलग-अलग जिलों में सामान्य से लेकर भारी बारिश हो रही है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज राजधानी देहरादून में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। साथ ही ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। देहरादून समेत चमोली, नैनीताल और बागेश्वर में तेज बारिश की संभावना है।

इन तीन जगह के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने तीन जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत और टिहरी में बहुत सी जगहों पर कम से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। वहीं सभी पर्वतीय इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: RSS को लेकर धामी सरकार का आदेश, मिली यह छूट

मौसम ने ली करवट

उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है। राज्यभर में भारी बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आई है। जिसके कारण सुबह और शाम के समय ठंड महसूस की जा सकती है। इस वर्ष सितंबर में भी लगातार बारिश हो रही है। ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रोजाना बारिश हो रही है। मौसम अच्छा होने के साथ-साथ भारी बारिश के कारण लोगों को अन्य परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते राज्य की कई सड़कें खराब हो गई है। अन्य सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि रास्ते पूरी तरह से बंद हो गए हैं।

गौरीकुंड-सोनप्रयाग हाईवे एक महीने से बंद

बारिश और भूस्खलन के कारण रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड-सोनप्रयाग हाईवे एक महीने से बंद है। बारिश के समय भी यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। ऐसे में हाईवे बंद होने से सभी को केदारनाथ की ओर जाने के लिए पांच किलोमीटर ज्यादा चलकर दूरी तय करनी पड़ रही है।

तापमान के देखा गया उतार-चढ़ाव

बीते दिन गुरुवार को राज्य के इन जगहों पर अलग-अलग तापमान दर्ज किया गया है।

  • राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस
  • पंतनगर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस 
  • इसके अलावा मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस
  • नई टिहरी का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस

Join WhatsApp

Join Now
About the Author
For Feedback - feedback@paharipatrika.in
---Advertisement---