UTET Answer Key 2024: इस तरह चैक करें आंसर-की, यह है आसान तरीका
उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को अब परीक्षा के बाद UTET Answer Key 2024 का इंतजार था। जिसे लेकर आप बड़ी अपडेट सामने आई है। UTET EXAM में शामिल हुए अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट UKUTET.COM पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट, 70 से अधिक महिला अभ्यर्थियों का चयन होगा रद्द
उत्तराखंड बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन द्वारा आयोजित उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा आंसर-की जारी हो चुकी है। UTET Answer Key 2024 को को आप इन आसान स्टेप को फॉलो करके चेक कर सकते हैं।
UTET Answer Key 2024 Download
उत्तराखंड टीईटी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद निम्न स्टेप फॉलो कर आप आसानी से आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।
- होम पेज पर UTET टैब पर क्लिक करें।
- यहां आपको आंसर-की दिखाई देंगी।
- आंसर की जांच कर डाउनलोड कर ले।
- यदि आपको कोई ऑब्जेक्शन है तो उसे दर्ज कराएं
- फिर समर्थन में सहायक दस्तावेज उपलब्ध कराए।
- और आपके सामने प्रिंट आउट खुलकर आ जाएगा।
इस तारीख तक दर्ज कराएं आपत्ति
यदि आंसर की डाउनलोड करने के बाद कोई आपत्ति है तो आप इसके लिए चुनौती दर्ज करवा सकते हैं। इस पर आपको यह ध्यान रखना होगा कि कि आप निर्धारित प्रारूप में 13 नवंबर की शाम 5:00 तक की अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि समाप्त हो जाने के बाद किसी तरह की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। आवेदक को अपनी आपत्ति [email protected] पर भेजना होगा।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी मस्जिद विवाद: इस तरह मामले ने पकड़ा तूल और सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी
बता दें कि 24 अक्टूबर 2024 को उत्तराखंड शिक्षक पात्रता की परीक्षा दो पालियों में हुई थी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12:30 जबकि दूसरी पाली 2 बजे से 4:30 बजे तक हुई थी। इस परीक्षा में पेपर । और पेपर ।। लिए गए थे, जिनमें कुल 150 प्रश्न पूछे गए।