Dehradun: खुले में कचरा फेंकने पर लगेगा जुर्माना, CCTV रखेगी नजर

Dehradun
---Advertisement---

Dehradun: देहरादून नगर निगम शहर की सुंदरता और साफ सफाई को कायम रखने के लिए डोर टू डोर कचरा का कलेक्शन कर रहे हैं। लेकिन फिर भी शहर में कुछ लोग ऐसे हैं जो बाहर कचरा फेंकते हैं। राजधानी(Dehradun)को स्वच्छ दून सुंदर दून बनाने के लिए नगर निगम ने नया फैसला लिया है। लोगों को समय-समय पर शहर में साफ सफाई बनाए रखने के लिए नगर निगम जागरूक करता रहता है। लेकिन फिर भी कुछ लोग इधर-उधर कूड़ा फेंकते रहते हैं। इस समस्या को हल करने के लिए नगर निगम ने जगह-जगह पर सीसीटीवी लगा दिए हैं।

कूड़ा डालते हुए आपकी तस्वीर होगी कैद

नगर निगम को लगातार खुले में कूड़ा फेंकने की शिकायत मिल रही थी।अब नगर निगम ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने वाला है। अगर आप कूड़ा डालते हुए सीसीटीवी में कैद होते है तो आपकी तस्वीर कैमरे में कैद हो जाएगी। जिसके बाद आपको चिन्हित कर जुर्माना वसूला जाएगा। माता मंदिर रोड, शास्त्री नगर, कारगी चौक, एमडीडीए कॉलोनी और तिब्बती मार्केट सहित अन्य मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी लगाए गए है। सीसीटीवी से इधर-उधर कूड़ा फेंकने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी।

[Related-Posts]

यह भी पढ़े:  बागेश्वर में जोशीमठ जैसे हालात,घरों में पड़ी दरार, हो रहा अवैध खनन

500 रूपए से शुरू होगा जुर्माना

देहरादून ((Dehradun)नगर निगम शहर की सुंदरता और साफ सफाई को कायम रखने के लिए डोर टू डोर कचरा का कलेक्शन कर रहे हैं। ऐसे में भी कुछ लोग इधर-उधर कूड़ा फेंक रहे हैं। इन बातों पर ध्यान देते हुए अब देहरादून नगर निगम ने कूड़ा फेंकने वालो पर कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। सड़कों पर कूड़ा फेकने वालों से अब जुर्माना वसूला जाएगा जिसमें 500 रूपये से जुर्माने की शुरूआत होगी और जुर्माना 1000 रूपए तक भी पहुंच सकता है।

कूड़ा कलेक्शन गांड़ी में ही डाले

देहरादून के मुख्य नगर सवास्थ्य अधिकारी डा अविनाश खन्ना से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के पास सही मात्रा में कूड़ा इक्ट्ठा करने वाली गाड़ी है। यह गाड़ियां रोज डोर टू डोर कूड़ा इक्ट्ठा करने जाती है। ऐसे में सभी लोग इस गाड़ी में ही कूड़ा फेंके। साथ ही कूड़ा कलेक्शन गाड़ी की लोकेशन जीपीआरएस के माध्यम से देखी जाती है। 

Join WhatsApp

Join Now
About the Author
For Feedback - feedback@paharipatrika.in
---Advertisement---