Hollywood की वो 5 movies, जिनके bold सीन देख छूट जाए आपका पसीना

Published on -
Follow Us
WhatsApp Group Join Now

क्या आपको ऐसा लगता है कि साल 2000 से पहले फिल्मों में बोल्डनेस नहीं थी तो आप भी मेरी ही तरह गलत है… ऐसा कुछ भी नहीं है .बदलता वक्त और बदलता जमाना हर किसी को पसंद है, उतना ही बदल गया है हमारा सिनेमा साथ ही Ott Platforms ने तो तहलका ही मचा रखा है. और आपके पास अपनी पंसद की फिल्म और सीरीज देखने की खुली छूट है. पर ये तो आपने भी नोटिस किया होगा की बदलते वक्त मैं फिल्मों के सीन्स में भी खुलापन आने लगा है, और हम भी इन बोल्ड फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो क्यों ना आपका काम आसान कर दिया जाए. आज इस आर्टिकल में आपको मिलेंगी Best All Time Bold Hollywood movies की List.

हम सबने 50 ’50 शेड्स ऑफ ग्रे’का नाम तो सुना ही होगा और आप लोगों ने देखी भी होगी जिन्होंने नहीं देखी फौरन जाकर उसके सारे सीजन देख डालिए हो सकता है आपको उसकी बोल्डनेस आच्छी लगा ये भी हो सकता है आप उन सीन्स के सख्त खिलाफ हों पर कोई बात नहीं ts Just a Movie

Hollywood bold movies

यूं तो Hollywood में एक से बढ़कर एक Bold movies है पर इस आर्टिकल में हम आपको 2000 से पहले की बोल्ड मुवी की बताएंगे।

Fatal Extraction– 80 के दशक में रिलीज हुई फिल्म ‘फैटल एक्सट्रेक्शन’ अपने जमाने की सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक थी. बोल्ड सीन्स ऐसे की उस जमाने में शर्म आजाए. 1987 में रिलीज होने के बाद फिल्म के बोल्ड सीन्स ने तहलका मचा दिया था. और इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था.

Eyes Wide Shut– हॉलीवुड के Most Handsome Man और Nikol Kidman की फिल्म Eyes Wide Shut साल 1999 में रिलीज हुई थी. जिस समय बॉलीवुड में रोमांस और एक्शन का दौरा था, उस समय हॉलीवुड में खुलकर बोल्डनेस को दिखाया जाता था. फिल्म में ऐसे कई सेक्स सीन्स हैं जो उस समय के लिए ज्यादा ही बोल्ड थे.

Basic inctinct- 1992 में आई थी ये फिल्म और इस फिल्म में उस समय में भी बोल्ड सीन्स की बरमार थी. ये फिल्म संस्पेस और सेक्स से भरपूर है और लोगों ने इसे बहुत पसंद भी किया है.

Secreatary– हॉलीवुड की फिल्म में मानो बोल्ड और सेक्स सीन्स की झड़ी लगी हो बहुत ज्या Open Movie है ये फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी. उस समय इस फिल्म ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थी. फिल्म में office के Boss उनकी Secreaty की कहानी है फिल्म के प्लोट और Scenes आपको बेहद पंसद आने वालें है आपने ये फिल्म नहीं देखी तो अभी जाकर देखिए।

बेस्ट मूवी for bold Scenes

365 Days– फिल्म की कहानी एक S#x Contract पर है जो की 365 डेज का है तो आप सोच सकते हैं की िसमें क्या क्या कुछ नहीं होगा. हॉलीवुड के बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्मों में एक से बढ़कर एक सीन दिखाए गए हैं. ये फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी. फिल्म में ऐसे सीन्स है जिससे आपके पसीने छूट सकते हैं. अगर आपने End तक ये वीडियो देखी है इसका मतलब है की आप 365 Days पहले ही देख चुके हैं नहीं भी देखी तो अब देख लीजीए. अगर आप बोल्ड मूवीज के फैन है तो यकीनन आपको ये फिल्म पसंद आएगी।

About the Author

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

For Feedback - feedback@paharipatrika.in