क्या आपको ऐसा लगता है कि साल 2000 से पहले फिल्मों में बोल्डनेस नहीं थी तो आप भी मेरी ही तरह गलत है… ऐसा कुछ भी नहीं है .बदलता वक्त और बदलता जमाना हर किसी को पसंद है, उतना ही बदल गया है हमारा सिनेमा साथ ही Ott Platforms ने तो तहलका ही मचा रखा है. और आपके पास अपनी पंसद की फिल्म और सीरीज देखने की खुली छूट है. पर ये तो आपने भी नोटिस किया होगा की बदलते वक्त मैं फिल्मों के सीन्स में भी खुलापन आने लगा है, और हम भी इन बोल्ड फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो क्यों ना आपका काम आसान कर दिया जाए. आज इस आर्टिकल में आपको मिलेंगी Best All Time Bold Hollywood movies की List.
हम सबने 50 ’50 शेड्स ऑफ ग्रे’का नाम तो सुना ही होगा और आप लोगों ने देखी भी होगी जिन्होंने नहीं देखी फौरन जाकर उसके सारे सीजन देख डालिए हो सकता है आपको उसकी बोल्डनेस आच्छी लगा ये भी हो सकता है आप उन सीन्स के सख्त खिलाफ हों पर कोई बात नहीं ts Just a Movie
Hollywood bold movies
यूं तो Hollywood में एक से बढ़कर एक Bold movies है पर इस आर्टिकल में हम आपको 2000 से पहले की बोल्ड मुवी की बताएंगे।
Fatal Extraction– 80 के दशक में रिलीज हुई फिल्म ‘फैटल एक्सट्रेक्शन’ अपने जमाने की सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक थी. बोल्ड सीन्स ऐसे की उस जमाने में शर्म आजाए. 1987 में रिलीज होने के बाद फिल्म के बोल्ड सीन्स ने तहलका मचा दिया था. और इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था.
Eyes Wide Shut– हॉलीवुड के Most Handsome Man और Nikol Kidman की फिल्म Eyes Wide Shut साल 1999 में रिलीज हुई थी. जिस समय बॉलीवुड में रोमांस और एक्शन का दौरा था, उस समय हॉलीवुड में खुलकर बोल्डनेस को दिखाया जाता था. फिल्म में ऐसे कई सेक्स सीन्स हैं जो उस समय के लिए ज्यादा ही बोल्ड थे.