उत्तरकाशी में भारी बारिश का अलर्ट, कल विद्यालयों में रहेगी छुट्टी
उत्तराखंड में मानसून अपने आखिरी चरण पर है लेकिन जाते-जाते मानसून जमकर बरस रहा है। बीते दिन से राज्य के कई जिलों में बारिश की दौर जारी है।वही भारी बारिश के चलते आज की जिलों के विद्यालयों में छुट्टी की गई है। वहीं उत्तरकाशी जनपद में अतिवृष्टि के कारण कल विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा की गई है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश का अलर्ट घोषित होने के बाद जिलाधिकारी ने कल सभी विद्यालयों में छुट्टी के निर्देश जारी किए। कल यानी 13 सितंबर को उत्तरकाशी में पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश ” भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 12.00.2024 को दोपहर 1:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 12 एवं 13 सितम्बर 2004 को जनपद उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। जिससे पैदल रास्तों व सड़क मार्गों के प्रभावित होने की सम्भावना के दृष्टिगत स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय किया जाना आवश्यक है।
अतः उपरोक्त को मद्देनजर रखते हुए जिले में संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय निजी विद्यालयों (वा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 13 सितम्बर, 2024 (शुक्रवार) को अवकाश घोषित किया जाता है।