Uttarakhand : आज घोषित होंगे मंगलौर और बद्रीनाथ उपचुनाव के नतीजे
उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर में विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना आज शनिवार सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। EVM की काउंटिंग के लिए दोनों विधानसभा में 14-14 टेबल बनाई गई है जबकि पोस्टल बैलेट के लिए बद्रीनाथ में 7 और मंगलौर में 5 टेबल निर्धारित की गई है।
शुक्रवार को चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने राजनीतिक दलों और प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों और मतगणना केंद्र पर व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में 13 जुलाई 2024 को प्रातः 8.00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा और बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
मंगलौर उपचुनाव में हुई हिंसा के बाद पुलिस अधिक सतर्कता बरत रही है, इसलिए, मतगणना स्थल को दो सेक्टर में बांटा गया है। मतगणना स्थल की जिम्मेदारी एसपी क्राइम पंकज गैरोला को सौंपी गई है। रिटर्निंग ऑफीसर लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि बैलेट पेपर्स को सुबह 7 बजे निकाला जाएगा। इसलिए सभी प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधि 7 बजे से पहले अवश्य पहुंच जाए, ताकि उनकी निगरानी में बैलेट पेसर्स को निकाला जा सके। ईवीएम स्ट्रांग रूम की सील भी उनके सामने ही खोली जा सके।
मंगलौर और बद्रीनाथ उपचुनाव के नतीजे
बता दें कि मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज शनिवार को मतगणना होगी। मतगणना के लिए मतगणना स्थल पर सीसीटीवी लगाई गई है और सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं। अंदर के लेयर में सीएपीएफ की टीम तैनात है। वहीं बाहर के लिए उत्तराखंड पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है।
सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी। 8:30 बजे से ईवीएम और पोस्टल बैलेट दोनो की काउंटिंग शुरू हो जाएगी। ईवीएम की काउंटिंग के लिए दोनो विधानसभा में 14- 14 टेबल बनाई गई है। वहीं पोस्टल बैलेट के लिए बद्रीनाथ में 7 और मंगलौर में 5 टेबल निर्धारित की गई है।