उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला सब-इंस्पेक्टर (दारोगा) ने अपने पति और ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और गंभीर धमकियों का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। पति का दावा है कि उसने अपनी मेहनत से पत्नी को पढ़ा-लिखाकर पुलिस अफसर बनाया, लेकिन नौकरी मिलते ही पत्नी ने उस पर ही मुकदमा ठोंक दिया।
मामला हापुड़ के ग्राम पूठा का है। पीड़ित पति गुलशन कुमार ने मीडिया और पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। गुलशन के अनुसार, उनकी शादी पायल रानी से लव मैरिज हुई थी। शादी के बाद पायल का सपना उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनना था। गुलशन ने अपनी कमाई से पत्नी की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाया, उसे कोचिंग करवाई और हर संभव सहयोग दिया। आखिरकार पायल रानी यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बन गईं और वर्तमान में बरेली जिले के हाफिजगंज थाने में तैनात हैं।
पति गुलशन का आरोप है कि दारोगा नौकरी मिलते ही पत्नी का व्यवहार बदल गया। वह अब उनके साथ रहना नहीं चाहती और झूठी FIR दर्ज कराकर उन्हें फंसाना चाहती हैं। गुलशन ने हापुड़ के एसपी से शिकायत की है कि उनकी पत्नी ने यह केस केवल इसलिए किया क्योंकि वह अब स्वतंत्र जीवन जीना चाहती हैं।
दूसरी ओर, पायल रानी ने अपने पति गुलशन कुमार समेत ससुराल के छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। उनके आरोपों के अनुसार, ससुराल वालों ने उनसे 10 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग की थी। जब मांग पूरी नहीं हुई तो मारपीट की गई और तेजाब से हमला करने की धमकी दी गई। यह FIR हापुड़ पुलिस ने दर्ज कर ली है और मामले की जांच चल रही है।