Uttarakhand Voter list 2003: मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम की पहल पर वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम खोजने की प्रक्रिया को अब बेहद सरल बना दिया गया है। उत्तराखंड में अब मतदाता केवल अपने गली, मोहल्ले या एरिया के नाम के आधार पर भी अपना नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में खोज सकेंगे।
सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने बताया कि प्रदेश में 10 जनवरी तक विशेष राजधानी पुनरीक्षण (SIR) के तहत BLO आउटरीच अभियान जारी है। इस अभियान के दौरान बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर वर्ष 2003 की मतदाता सूची के रिकॉर्ड से उनकी जानकारी का मिलान कर रहे हैं
उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई मतदाताओं को अभी भी अपने वर्ष 2003 के बूथों की सही जानकारी नहीं है। इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए सीईओ उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट www.ceo.uk.gov.in पर अब गली, मोहल्ले और एरिया के नाम से भी मतदाता सूची खोजने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इससे पहले वेबसाइट पर मतदाता अपने विधानसभा क्षेत्र, स्वयं या पिता/पति के नाम से मतदाता क्रमांक एवं बूथ संख्या की जानकारी प्राप्त कर सकते थे। अब नए फीचर की मदद से यह प्रक्रिया और सरल हो गई है।
सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जनसामान्य से अपील की है कि वे बीएलओ को अपेक्षित जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि प्रत्येक मतदाता के मताधिकार की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि हर मतदाता तक समन्वय, संवाद और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए बीएलओ सक्रियता से काम कर रहे हैं।