उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा, कई जिलों में रेड अलर्ट

Uttarakhand weather Update: उत्तराखंड में आज भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में तेज हवाएं (50-60 किमी प्रति घंटे) और आकाशीय बिजली का खतरा भी है।

यह भी पढ़ें – Video : बदरीनाथ धाम में फोटो खींचने को लेकर बवाल, श्रद्धालुओं में धक्का-मुक्की और मारपीट

भूस्खलन की चेतावनी

भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (जीएसआई) ने टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में भूस्खलन का अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में सड़कें बंद होने और ढलान टूटने का खतरा है।

प्रशासन की सलाह

लोगों से सावधानी बरतने और पहाड़ी इलाकों में यात्रा टालने की अपील की गई है। पर्यटकों को ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।

Back to top button