ATM से पैसा निकालना हुआ महंगा, इतने देना पड़ेगा चार्ज

यदि आप एटीएम मशीन का उपयोग ज्यादा बार करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि अब ATM से पैसा निकालने पर अब आपको चार्ज देना पड़ेगा। ऐसे में एटीएम से कैश निकालना महंगा पड़ जाएगा।
यह भी पढ़ें- पीएफ से लोन कैसे निकाले, जानिए कैसे करें आवेदन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 1 मई से कैश निकालने को लेकर बदलने वाले नियमों के तहत यदि होम बैंक नेटवर्क के अलावा अन्य किसी ATM मशीन से पैसा निकालने या बैलैस चैक किया जाता है मतलब यदि कोई ट्रांजेक्शन किया गया तो आपको अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है। हालांकि अभी भी यह चार्ज देना होता है लेकिन 1 मई से यह और भी बढ़ने वाला है।
कितना देना पड़ेगा चार्ज
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यदि एक ग्राहक अपने होम बैंक के ATM को छोड़कर अन्य एटीएम से कैश निकालने हो तो अभी तक हर Transaction पर 17 रुपए का चार्ज पड़ता है जो 1 मई से 19 रुपए हो जाएगा। इसके अलावा दूसरे एटीएम से Balance Check करते थे तो 6 रुपए का शुल्क पड़ता था जौ बढ़कर 7 रुपए कर दिया जाएगा।
ATM पर Free Transaction Limit कितनी है?
बता दे कि चार्ज तभी लागू होंगे जब आप अपनी मंथली Free Transaction Limit खत्म कर देते हो। बता दें कि FREE TRANSACTION LIMIT भी शहरों के हिसाब से अलग-अलग हैं। मैट्रो शहरों में फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट 5 जबकि नॉन मैट्रो शहरों में यह लिमिट तीन है।