महाकुंभ प्रयागराज में लगी भयंकर आग, डर से बच्चों की निकली चीख

Published on -

Prayagraj Kumbh Fire 2025: आज रविवार 19 जनवरी को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में शाम के समय भयंकर आग लगने से चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जो काफी डराने वाला है।

जानकारी के अनुसार प्रयागराज में महाकुंभ मेले क्षेत्र के सेक्टर 19 में सिलेंडर फटने से शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडालों में आग लग गई। जिसमें लगभग 18 टैंट जलकर खाक हो गए। हालांकि अभी तक आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं है।

बताया जा रहा कि सबसे पहले महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में पांटून पुल 12 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में आग लगी जिसके बाद अन्य शिविर भी आग की चपेट में आ गए और लगभग एक के बाद एक 19 सिलेंडर फटे।

यह भी पढ़ें- मेले में थूक लगाकर लोगों को रोटी खिला रहा था युवक, देखें वीडियो

गनीमत रही कि त्वरित राहत बचाव कार्य की वजह से कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 15-16 गाडियां भेजी गई। जिसके बाद कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना करके अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए वही प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम योगी से दूरभाष पर घटना की जानकारी ली।

About the Author
For Feedback - [email protected]
ad