News

एडिलेड टेस्ट से पहले हो गया ऐलान! ओपनिंग नहीं, बल्कि इस नंबर पर खेलेंगे रोहित शर्मा

Rohit Sharma : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर को एडिलेड के मैदान पर पिंक बॉल से शुरू होगा। इस मैच को देखते हुए भारतीय टीम में काफी असमंजस की स्थिति है। खासकर ओपनिंग को लेकर भारतीय टीम में काफी असमंजस की स्थिति रहने वाली है। क्योंकि टीम के पास केएल राहुल और रोहित शर्मा में से किसी एक को चुनने का विकल्प है। लेकिन ओपनिंग की पहेली अब सुलझती जा रही है। वार्मअप मैच में ओपनिंग की तस्वीर साफ होती जा रही है। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला

Rohit Sharma इस नंबर पर खेलते नजर आएंगे

 Rohit Sharma , Team India, bgt

दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे  में वापसी करने जा रहे हैं। इससे पहले वे उपलब्ध नहीं थे। वे दूसरे मैच में उपलब्ध हैं। पहले मैच में वे उपलब्ध नहीं थे, इसलिए उनकी जगह राहुल ने ओपनिंग की। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी दिखाया। ऐसे में उन्हें ओपनर के तौर पर न उतारने की चर्चा है।

लेकिन रोहित की वापसी के बाद राहुल को अपनी जगह के लिए त्याग करना पड़ता। लेकिन ऑस्ट्रेलिया  प्रधानमंत्री 11 के साथ खेलते हुए वे एक बार फिर केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने आए हैं, जिससे लगभग यह साफ हो गया है कि एडिलेड में भी वे इसी पोजीशन पर नजर आएंगे।

केएल राहुल ओपन करेंगे

लेकिन अगर राहुल ओपनिंग करते हैं तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma)कहां बल्लेबाजी करेंगे? यह बड़ा सवाल है। इसलिए उम्मीद है कि रोहित नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। यानी वे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले हैं। अगर वे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं तो ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है। बता दें कि वे पर्थ में इसी नंबर पर खेलते नजर आए थे। उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं देखा गया था।

ये है नंबर 6 पर खेलते हुए रोहित शर्मा का प्रदर्शन

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत नंबर 6 पर खेलकर की थी। उन्होंने 2013 से 2018 तक इस नंबर पर बल्लेबाजी की है। उन्होंने 16 मैचों की 25 पारियों में 54 की औसत से 1037 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं।

ये भी पढिए : हायब्रिड मॉडल का ऐलान होते ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने को रेडी, रोहित-कोहली-बुमराह समेत ये 15 खिलाड़ी भरेंगे उड़ान

   

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button