यदि आपने भी फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाया है तो सावधान हो जाए क्योंकि उत्तराखंड की धामी सरकार नए साल में ऐसे लोगों से निपटने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें- 7 साल की बच्ची का गढ़वाली गाने लबरा छोरी पर गजब का डांस, आप भी देखें वीडियो
दरअसल उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में पड़ोसी राज्यों का दबाव बन रहा है। वही उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक यह शिकायत पहुंची कि कुछ लोग फर्जी तरीके से उत्तराखंड राज्य आयुष्मान योजना के कार्ड बनवाकर यहां इलाज करवाने पहुंच रहे हैं। इसके बाद से हमने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और साथ भी यह पता करने के निर्देश दिए हैं कि किसकी मिलीभगत से दूसरे राज्यों के लोगों के कार्ड बने और उन्हें कैसे लाभ मिला।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड में 6500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती
बताया जा रहा कि उत्तर प्रदेश और हिमाचल सीमा से सटे भारी लोगों ने फर्जी तरीके से राज्य आयुष्मान योजना के कार्ड बना रखे हैं। अब उत्तराखंड की धामी सरकार ऐसे लोगों पर सख्ती करने जा रही है और आयुष्मान योजना के तहत लाभ लेने वालों संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है जिसकी वजह से राज्य पर अतिरिक्त भार भी बढ़ रहा।