News

उमरान मलिक पर इस चैंपियन टीम ने खाया तरस, 75 लाख के बेस प्राइस में किया शामिल

Umran Malik: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले शुक्रवार को दुबई के जेद्दा में मेगा ऑक्शन आयोजित हुआ. जिसमें 574 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला किया गया. पहले दिन फ्रेंचाइडियों ने बड़ी नीलामी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.आईपीएल टीमों में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीद नेके लिए खिलाड़ियों पैसा पानी की तरह बहा दिया.

आईपीएल के इतिहास के सबसे तेज गेंदबाजों में एक जम्मू एक्सप्रैस उमरान मलिक (Umran Malik) को भी खरीदने में फ्रेचाइजियों ने रूची नहीं दिखाई. वह पहले राउंड रे में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन दूसरे राउंड में उमरान मलिक को आईपीएल 2025 से पहले इस फ्रेंचाइजी ने मामूली सी रकम देकर अपने साथ शामिल कर लिया.

Umran Malik को दूसरे राउंड में मिला खरीददार 

Umran Malik को दूसरे राउंड में मिला खरीददार 

भारतीय खिलाड़ी उमरान मलिक (Umran Malik) अपनी तेज रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने साल साल 2022 में आईपीएल में उन्होंने 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ़्तार से गेंदबाज़ी की थी. इतना ही नहीं उमरान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया. जिसके बाद उन्होंने जमकर सुर्खिया बटोरी.

लेकिन पिछले साल उन्हें SRH की ओर से ज्यादा मौक नहीं मिले और पूरे सीजन बेंच ही गर्म हुए नजर आए. जिसके माना जा रहा था कि इंजरी उबर रहे रफ्तार के सौदागर अनसोल्ड रह सकते हैं. यह बात सच साबित हुई. उन्हें पहले राउंड में कोई खरीददार नहीं मिला. मगर, उमरान मलिक को आईपीएल 2024 से पहले  KKR ने दूसरे राउंड में बेस प्राइज 75 लाख में  देकर अपने साथ जोड़ लिया. अब मलिक 18वें सीजन में नई टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. 

पैट कमिंस की कप्तानी में 2024 में बनकर रह गए थे वॉटर बॉय 

 सनराइजर्स हैदराबाद ने 18वें सीजन से पहले कप्तान पैट कमिंस को 18 करोड़ में रिटेन कर लिया है. लेकिन, तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को रिलीज कर दिया है. उन्हें फ्रेंचाइजी ने पिछले साल 4 करोड़ में खरीदा था. मेगा ऑक्शन से पहले उमरान की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई थी कि उन्होंने मेगा ऑक्शन में 6 करोड़ में बिकने की संभावना जताई थी.

लेकिन उन्हें IPL 2025 में…. इतने करोड़ ही संतुष्ट होना पड़ेगा. बता दें कि इस बार उमरान अधिक से  अधिक मैच खेलकर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.क्योंकि, साल 2024 में पैट कमिंस की कप्तानी में सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला था. भारतीय खिलाड़ी पूरे सीजन मैदान पर खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए नजर आए.

कुछ ऐसा रहा है आईपीएल करियर 

उमरान मलिक (Umran Malik) अपनी खराब लाइनलेंथ की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. जिस पर उन्होंने काफी काफ किया है. उनके समर्थक स्टार तेज गेंदबाज से 18वें सीजन में अच्छी गेंदबाजी देखना चाहेंगे.

वहीं उनके आईपीएल करियर की बात करें तोउमरान मलिक ने अब तक कुल 26 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टूर्नामेंट में 29 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इस दौरा उनका इकॉनमी 9.40 का रहा है. वहीं उमरान मलिक आईपीएल में फाइल विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों में भी शुमार होते हैं.

यह भी पढ़े: Ben Duckett Biography: बेन डकेट का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button