News

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होते ही ये 3 खिलाड़ी करने वाले हैं संन्यास का ऐलान, एक ने तो पहले ही पकड़ ली दूसरी नौकरी

Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने में कुछ ही घंटो का समय बाकी रह गया है। इन दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत पर्थ के मैदान पर होगी। टीम इंडिया (Team India) ने पिछली 2 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) अपने नाम की है।

अगर इस बार भी भारत कंगारूओं को धूल चटाने में कामयाब हो जाती है तो ये उसकी हैट्रिक होगी। वहीं इस सीरीज के खत्म होने के बाद फैंस को एक नहीं बल्कि 3 बड़े झटके लग सकते हैं। आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,4,4,4… बाबर आजम ने आखिरकार की विराट कोहली वाली बल्लेबाजी, दोहरे शतक के बाद भी जड़ डाले इतने रन, हर कोई रह गया दंग

Border-Gavaskar Trophy के बाद ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास 

1.चेतेश्वर पुजारा

pujara

इस सूची में सबसे पहला नाम चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का है। पुजारा पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर हैं। इस बार वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बतौर कॉमेंटेटर नजर आने वाले हैं। इसके बाद ही उनके संन्यास की चर्चा तेज हो गई हैं। फैंस का मानना है कि उन्होंने बल्लेबाजी छोड़ कमेंट्री में करियर बनाने का मन बना लिया है। पुजारा ने भारतीय टीम के लिए 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं।

2.रविंचंद्रन अश्विन 

ash

टीम इंडिया (Team India) के लीजेंड स्पिन गेंदबाज रविचंद्र अश्विन (R Ashwin) अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नजर जरूर आएंगे। लेकिन इस सीरीज के खत्म होते ही वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। अश्विन 39 साल के होने वाले हैं। समय के बाद उनके सामने फिटनेस की समस्या बढ़ती जाएगा। ऐसे में उनके पास संन्यास के अतिरिक्त कोई अन्य विकल्प नहीं होगा। बता दें कि अश्विन ने भारत के लिए 105 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मुकाबलों में 536, 156 और 72 विकेट हासिल किए हैं।

3.मिचेल स्टार्क 

starc

ऑस्ट्रेलिया टीम के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) भी इंटरनेशनल क्रिकेट से बीजीटी के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। वह पिछले काफी समय से अपने टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में मुख्य गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने 89 टेस्ट,127 वनडे और 65 टी20 मैचों में 358, 244 और 79 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ेंः

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, जय शाह ने जाते-जाते लगा दी मुहर

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button