News

पर्थ टेस्ट से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया को दिया धोखा, भारत छोड़ इस देश से खेलने का किया ऐलान

टीम इंडिया (Team India) 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है और एक खिलाड़ी ने दूसरे देश में क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। टीम इंडिया (Team India) के लिए ही नहीं बल्कि फैंस के लिए भी ये किसी बड़े झटके से कम नहीं हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट से पहले आई क्या है ये पूरी खबर, डालते हैं इस पर एक नजर…

यह भी पढ़िए- शाहरूख कप्तान, साई सुदर्शन उपकप्तान, बोर्ड ने 18 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, चक्रवर्ती समेत 7 गेंदबाज, तो 9 बल्लेबाज को मिली जगह

Team India

टीम इंडिया (Team India) के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे समय से अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं या यूं कहें कि उन्हें मौका ही नहीं मिल रहा है। सेलेक्टर्स उनके नाम पर विचार करने को ही राजी नहीं है। पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2020 में टेस्ट मुकाबला खेला था। इसके बाद से ही वो अपनी फिटनेस और विवादों के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन इसी बीच उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए एक बार फिर से काउंटी क्रिकेट खेलने का मन बनाया है। इससे पहले भी वो नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से काउंटी खेल चुके हैं। 

फिटनेस और कॉन्ट्रोवर्सी से तबाह हुआ करियर

पृथ्वी शॉ एक बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन उनके खराब स्वभाव और फिटनेस के चलते उनकी टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं बन पा रही है। हाल ही में उनको मुंबई की रणजी टीम से भी फिटनेस का हवाला देते हुए बाहर कर दिया गया था। इस घटना के बाद काफी विवाद भी खड़ा हुआ था।

इसके अलावा भी क्रिकेट ग्राउंड से बाहर उनका नाम कई बार कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ा है और यह वजह रही है कि प्रतिभाशाली होने के बाद भी वो लगातार टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं। आगे भी उनके भारती टीम में जगह बनाने की संभावना नजर नहीं आ रही है। ऐसे में वो अब भारत छोड़ इंग्लैंड में ही खेलते हुए देखने को मिलेंगे। पहले भी वो अक्सर यहां के घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेते रहे हैं।

नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलेंगे पृथ्वी शॉ

टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर की टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। काउंटी में वन-डे कप टूर्नामेंट शुरू होने वाला है और जल्द ही वो इसका हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि इसे लेकर अभी ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उनके इस टूर्नामेंट में खेलने की खबर पक्की मानी जा रही है।

नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। 4 पारियों में उनके नाम 429 रन दर्ज हैं, जिसमें उनकी 153 गेंदों में 244 रनों की पारी भी शामिल है। उनके साथ-साथ रहाणे और पुजारा जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी भी काउंटी क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी रखते हैं। 

यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का हुआ ऐलान, रोहित-बुमराह नहीं इन 2 खिलाड़ियों को मिली जिम्मेदारी

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button