उत्तराखंड: इन 15 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में बंद होंगे यह पाठ्यक्रम, देखें आदेश
उत्तराखंड में सरकारी विद्यालयों की छात्र संख्या की समस्याओं के चले कई स्कूल बंद किए गए तो कई स्कूल बंद होने की कगार पर है लेकिन अब सूबे में सरकारी तकनीकी संस्थानों में भी छात्र संख्या कम होने का संकट गहरा रहा है। ऐसे में राज्य के 15 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में कुछ चुनिंदा पाठ्यक्रम बंद किए जा रहे हैं जिसके बाद छात्रों को पाठ्यक्रम स्थानांतरण या दूसरे संस्थानों का विकल्प देने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड: भू कानून को लेकर धामी सरकार का बड़ा ऐलान, इन पर होगी कार्रवाई
तकनीकी शिक्षा निदेशक की ओर से 26 सितंबर को राजकीय पालीटेक्निक कालेज शक्तिफार्म, सल्ट, ताकुला, कनालीछीना, गणाई-गंगोली समेत 15 पालीटेक्निक कालेजों के प्रधानाचार्यो को पत्र भेजा गया। जिसमें तकनीकी शिक्षा परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय का हवाला देते हुए छात्रों को दूसरे ट्रेड का विकल्प देने को कहा गया है। निदेशालय की ओर से प्रधानाचार्यो से तीन दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है।
उत्तराखंड सरकार के प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा उत्तराखंड के कई पॉलिटेक्निक कॉलेजों में ब्रांचों को बंद किया जा रहा है। हालांकि इसके पीछे यह कारण दिया जा रहा कि छात्र कम हैं या एडमिशन नहीं। जिन ब्रांचों को बंद किया जा रहा है उनमें बिग डाटा, गेमिंग एंड एनीमेशन, क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी ब्रांच शामिल हैं।